Bollywood Celebrities

Happy B’day Bhaijaan! 55 के हो गए सलमान, पर अब भी कुंवारे

बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) सलमान खान ने अपना 55वां जन्मदिन अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में अपने पूरे परिवार के साथ मनाया। सलमान खान (Salman Khan) ने रात 12 बजे फार्महाउस के बाहर आकर मीडिया के सामने एक छोटा-सा केक भी काटा। सलमान (Salman) ने कहा कि इस बार कोरोना (Coronavirus) को देखते हुए वे सादगी से जन्मदिन मना रहे हैं और देश में बुरे हालात को देखते हुए इस बार भव्य तरीके जन्मदिन मनाना बनता भी नहीं है।

सलमान खान (Salman Khan) ने अपने बर्थडे के मौके पर एक बार फिर से लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोते रहने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनाए रखने की बात कही। इस दौरान सलमान खान ब्लू जींस और हल्के आसमानी शर्ट पहने हुए दिखाई दिए। उन्होंने हाथ में ब्रेसलेट भी पहना हुआ था। मीडिया के सामने वह मास्क लगाकर आए और केक काटने के दौरान उन्होंने मास्क उतार दिया।

Salman Khan (Instagram)

फिल्म राधे (Radhey) की रिलीज पर पूछे गये सवाल पर सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि इसे हालात के ठीक होने के बाद मौका देखकर थिएटर में रिलीज किया जायेगा, मगर फिल्म की रिलीज से ज्यादा लोगों का स्वस्थ रहना और उनकी जान है। सलमान खान ने नये साल 2021 की सभी को शुभकामनाएं दीं और फैन्स से कहा कि वो लोगों की भलाई के लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, नये साल में उससे और ज्यादा करें।

बाॅलीवुड के भाईजान ने अपने जन्मदिन के मौके पर बीइंग ह्यूमन की ओर से मिल रहे भारी डिस्काउंट की याद दिलाते हुए लोगों से खरीदारी का लाभ उठाने की भी बात कही। बीइंग ह्यूमन स्टोर और ब्रांड पर 60 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।

Exit mobile version