खूबसूरत म्यूजिक व आवाज से युवाओं के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड सिंगर, म्यूजिशियन व एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का आज जन्मदिन है। ‘आशिक बनाया आपने’ (Aashiq Banaya Aapne) गाने से युवाओं के दिलों को धक धक करने वाले हिमेश एक्टिंग में भी खूब जमे हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानेंगे उनके वो बेहतरीन गाने जो अब भी प्यार करने वालों की पहली पसंद है।
प्रेरणा वैष्णव, जयपुर।
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का जन्म 23 जुलाई 1973 को गुजरात में हुआ था। लाखों दिलों पर अब भी राज कर रहे हिमेश ने अपने करियर की उन्होंने सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से की थी। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ही दूरदर्शन अहमदाबाद से अपना पहला कदम इंडस्ट्री में रखा था। हिमेश ने स्कूली पढ़ाई हिल ग्रंज स्कूल मुंबई से सम्पन्न की। सफल निर्देशन के बाद उन्होंने अपनी किस्मत गायकी में फिल्म आशिक बनाया आपने से आजमाई। इस फिल्म के गाने उस दौर में काफी हिट साबित हुए थे। साथ ही उन्हें इस फिल्म के बेहतरीन गानों के लिए फिल्मफेयर (Filmfare) सर्वश्रेष्ठ गायक के पुरुस्कार से भी नवाजा गया था। हिमेश हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे गायक और संगीत निर्देशक हैं जिन्हें उनके पहले डेब्यू गाने के फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित गायक के अवार्ड से नवाजा गया। आपको बता दें हिमेश बड़े पर्दे के अलावा वह छोटे पर्दे पर भी सक्रिय हैं। वह टेलीविजन के कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज़ में बतौर जज नजर आ चुके हैं, जिनमे सारेगामापा चेलेंज, म्यूजिक का महाक्षेत्र, सुर क्षेत्र आदि मुख्य है।
हिमेश ने कई हिट गाने गाए है जो आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं और बहुत लोकप्रिय हैं।
1.”बेख़ुदी” यह गाना फ़िल्म तेरा सुरूर का है।
बेखुदी मेरे दिल पे ऐसी छाई
तू ही तू मुझमे समाई, बन गई मेरी खुदाई बेलियाँ
दुनिया हो जाए पराई, ना देना मुझको रिहाई
अब कुबूल ना जुदाई बेलियाँ
2.“नाम है तेरा तेरा” यह एक अल्बम सांग है। इस गाने में दीपिका पादुकोण भी है
मोहब्बतों की रंजिश में तू ही तू
तेरा तस्सबुर चारो तरफ है
दिल की सुर्ख़ दीवारों पे, दीवारों पे
नाम हैं तेरा तेरा, नाम हैं तेरा तेरा
3. “आशिक़ बनाया आपने” यह गाना यूट्यूब पर 252 मिलियन से भी ज़्यादा बार सुना जा चुका है
आशिक बनाया आपने
तेरे बिन सूनी सूनी हैं बाहें
तेरी बिन प्यासी प्यासी निगाहें
तेरे बिन बिन असर मेरी आहें
- “तेरा सुरूर” तेरा सुरूर गाना 2006 में आया था
तेरा तेरा सुरूर
मेरी बातें मेरी यादें तन्हा रातें
तेरा तेरा तेरा सुरूर
मेरे किस्से, मेरी साँसें, मेरी आहें
तेरा तेरा तेरा सुरूर
ओ हुज़ूर.. तेरा तेरा तेरा सुरूर - “झलक दिख ला जा” यह गाना अक्सर फ़िल्म का है आज भी शादियों में इस गाने पर बहुत डान्स किया जाता है।
एक बार आजा आजा आजा आजा आजा
एक बार आजा आजा आजा आजा आजा
झलक दिखला झलक दिखला - “दर्द दिलो के” यह गाना दि एक्स्पोज़े मूवी का है इस मूवी में हिमेश ने गाना गाने के साथ ऐक्टिंग भी की है।
दर्द दिलो के कम हो जाते
में और तुम अगर हम हो जाते
कितने हँसी आलम हो जाते
में और तुम अगर हम हो जाते
7.“बातों को तेरी” यह गाना आल इज़ वेल का है।
बातों को तेरी हम भुला न सके
होके जुदा हम ना जुड़ा हो सके
दिल में है जिन्दा हर घडी तू कहीं
होके जुदा हम ना जुड़ा हो सके
- “यही होता है प्यार” यह गाना नमसते लंदन मूवी का है।
तेरा बनेगा वो जो, तेरा नहीं है
ऐ दिल बता क्यूँ तुझको, इतना यकीन है?
मेरे दिल-ए-बेक़रार
हाँ, दिल-ए-बेक़रार - “सारी सारी रात” यह गाना खिलाड़ी 786 मूवी का है।
जो तेनु देखिया साँसे गयी थम
सारी सारी रात सोए ना हम
सारी सारी रात सोए ना हम
जो तेनु देखिया साँसे गयी थम - “तेरी मेरी” यह गाना बॉडीगार्ड मूवी का है।
तेरी मेरी मेरी तेरी प्रेम कहानी है मुश्किल
दो लफ़्ज़ों में ये बयां न हो पाए
एक लड़का एक लड़की की ये कहानी है नायी
दो लफ़्ज़ों में ये बयां न हो पाए