Bollywood

HBD Priyanka! आपके 35 बरस को सलाम

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 18 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं. पिछले एक साल से ज्यादातर वक्त अमेरिका में ही रहती हैं, लेकिन अपना बर्थडे मनाने के लिए प्रियंका अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टी पर हैं. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी मां और भाई के साथ नजर आ रही हैं. वैसे प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो शार्क के साथ भी नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग से लेकर सिंगिंग में भी माहिर है. उनका ये हुनर उन्हें बाकी एक्ट्रेस से अलग बनाता है. प्रियंका का बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर बहुत ही शानदार रहा है. प्रियंका ने पहले तो साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने बॉलावुड में एक एक्ट्रेस के तौर पर खुद को स्थापित किया. वहीं बाद में उन्होंने अपनी सिंगिंग के जरिए भी अपने फैंस को खूब लुभाया.

इस बीच हॉलीवुड में टीवी शो ‘क्वॉन्टिको’ भी किया. प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर में हुआ, लेकिन वह बरेली को अपना असली घर समझती हैं. उनके माता-पिता भारतीय सेना में डॉक्टर थे. साल 2000 में वह अमेरिका में अपनी चाची के साथ रहीं. वह फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता की दूसरी विजेता रहीं और मिस इंडिया वर्ल्ड के खिताब के लिए प्रवेश किया. जहां उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था. इसी के साथ ही प्रियंका चोपड़ा इस सम्मान को पाने वालीं पांचवीं भारतीय बन गईं थीं.

Exit mobile version