‘कांटा लगा’ (Kaanta Laga) सुनते ही आपको शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) याद आ जाती होगी। जी हां, कांटा लगा गाने से रातों-रात फैंस के दिलों पर राज करने वाली शेफाली जरीवाला इन दिनों मालदीव्स (Maldives) में अपनी छुट्टी इंज्वाॅय कर रही हैं। मालदीप में पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) के साथ बाथटब फोटोशूट (Bathtub Photoshoot) कराया है, जो वायरल हो गया है। अपनी बोल्ड वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है बेसिक इज बोरिंग।
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में दिखने के बादएक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं थीं। सोशल मीडियो पर काफी एक्टिव रहने वाली शेफाली कभी अपने बेबाक बयानों की वजह से तो कभी बोल्ड फोटोज की वजह से एक्ट्रेस खबरों में छाई रहती हैं। हाल ही में जहां शेफाली अपने पति पराग त्यागी संग बाथटब फोटोशूट को लेकर चर्चा में आईं थीं। वहीं अब उनका एक बोल्ड वीडियो (Shefali Jariwala Video) इंटरनेट पर आग लगा रहा है। मालदीप में अपनी छुट्टी के दौरान उन्होंने कई हाॅट फोटोज शेयर की है, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Shefali Jariwala Instagram) पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शेफाली ब्लैक कलर की बिकिनी में समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने ब्लैक कलर का चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए शेफाली ने कैप्शन में लिखा, Basic is boring।
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के इस वीडियो को अबतक दो लाख से ज्याद लोग लाइक कर चुके हैं। बाथटब फोटोशूट में वह शेफाली प्रिंटेड बिकिनी में नजर आ रही थीं जबकि पराग शर्टलेस दिख रहे थे। बता दें कि शेफाली और उनके पति की यह फोटो अभी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है। मालदीप (Maldives) इन दिनों वैकेशन का हाॅट स्पाॅट बन चुका है। बाॅलीवुड स्टार हों या टीवी स्टार, हर कोई छुट्टी को इंज्वाॅय करने के लिए मालदीप ही जाता है।