Bollywood Box Office

कल से चलेगी सलमान की दबंगई…!

आख़िरकार वो दिन भी आ ही गया यानी 20 दिसम्बर को सलमान चुलबुल पांडेय बनकर पर्दे अपनी दबंगई शुरू करने वाले हैं. दबंग सीरीज़ की इस तीसरी फ़िल्म को लेकर ट्रेड में भी बेहद उत्सुकता है.

यह सवाल सबके ज़हन में है कि सलमान की दबंगई बॉक्स ऑफ़िस पर इस दफा कितना चलेगी? पहले दिन सलमान क्या अपनी ही फ़िल्म भारत या इस वर्ष की सबसे सफल फ़िल्म वॉर का का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?

सलमान की फ़िल्म की रिलीज़ उनके प्रशंसकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होती यही कारण है कि पहले दिन दबंग 3 से बड़ी कमाई की उम्मीद की जा रही है. बॉक्स ऑफ़िस पर सलमान के रिकॉर्ड के मद्देनज़र ट्रेड जानकार मानते हैं कि दबंग 3 की ओपनिंग 35 करोड़ से 45 करोड़ के बीच कुछ भी रह सकती है.

हालांकि, जिस तरह से गुरुवार को नागरिक संशोधन कानून को लेकर देश के कई इलाकों में बवाल चल रहा है, उसका असर दबंग 3 पर पड़ने की आशंका भी जाहिर की जा रही है. दरअसल जून में ईद पर रिलीज़ हुई ‘भारत’ ने 42.30 करोड़ की शुरुआत की थी, जो वर्ष की दूसरी सबसे बड़ी और सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है.

Exit mobile version