अगर आप किसी को काॅल रहे हैं और उसका काॅल वेटिंग आए तो क्या लगता है आपको, यही न सामने वाला किसी और के साथ बिजी है. जी हां, कुछ ऐसा ही हो रहा है इन दिनों सोशल सनसनी बनीं आशना हेगड़े के साथ. उनका गाना काॅल वेटिंग सफलता की नई कहानी गढ़ रहा है.
ऐसे भी सोशल मीडिया ने सैकड़ों टैलेंट को जमीन से आसमान तक पंहुचा दिया है. आज हर कोई इसी सोशल मीडिया की दीवाना है. इस दीवानगी का एक फेमस जंक्शन है, वह है टिकटाॅक (TikTok). टिक टॉक स्टार आशना हेगड़े की.
आशना हेगड़े के फॉलोवर्स 3 मिलियन से अधिक हैं. जी म्यूजिक कंपनी ने आशना और मानव छाबरा को एक बहुत ही अच्छे गाने में कास्ट किया है, गाने का नाम है कॉल वेटिंग जिसे कुछ घंटों में ही लाखों लोगो ने देख लिया है. आशना अपने इस गाने को बहुत ही अच्छी तरह प्रोमोट कर रही हैं. सांग रेल्सिंग से आशना और मानव दोनों बहुत खुश है. इस गाने को सिनेराग एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है, इसके निर्माता जी म्यूजिक कंपनी के बिसिनेस हेड अनुराग बेदी और निर्देशक चिराग अरोरा है. गाने को अपनी मधुर आवाज सोना महापात्रा ने दिया है.
इस सफलता की भोजपुरी की खूबसूरत व हाॅट अदाकारा पाखी हेगड़े कहती हैं कि आशना का जादू इन दिनों सिर चढकर बोल रहा है. जिसे देखो वही आशना के टिकटाॅक देख रहा है. पाखी कहती हैं कि ऐसी दीवानगी रही तो आशना जल्द ही बड़े पर्दे पर कदम रखेगी.