Bollywood Feature & Reviews

जयललिता के बाद इंदिरा गांधी बनेंगी कंगना रनौत, पर्दे पर दिखेगा आपातकाल व ऑपरेशन ब्लू स्टार

Kangana Ranaut as Indira Gandhi-Filmynism

इस साल सलमान (Salman Khan) व शाहरूख (Shahrukh) सहित कई स्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज हो रही हैं, पर सबसे इस साल जिस फिल्म का सबसे अधिक इंतजार है, वो है थलाईवी (Thalaivi)। इस फिल्म में तमिलनाडु (Tamilnadu) की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता (J. Jayalalithaa) का रोल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) निभा रही हैं। उससे भी बड़ी खबर यह कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार भी कंगना ही निभाएंगी। जी हां, पर्दे पर कंगना मैडम पीएम बनेंगी और लोगों को आपरेशन ब्लू स्टार व आपातकाल से भी रूबरू कराएंगी।

फिल्म थलाईवी (Thalaivi) की तरह बायोपिक नहीं होगी और इस फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अलावा और भी कई प्रमुख सितारे काम करते नजर आएंगे। कंगना हाल ही में जे. जयललिता (J. Jayalalithaa) की जिंदगी पर आधारित फिल्म थलाईवी की शूटिंग पूरी कर चुकीं हैं। इसके अलावा कंगना अपनी एक्शन फिल्म धाकड़ (Dhaakad) और तेजस की भी शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि हाल ही में कंगना ने वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर के नाम से मशहूर दिद्दा पर मणिकर्णिका रिटन्र्स द लीजेंड ऑफ दिद्दा और अपराजिता अयोध्या नामक फिल्में भी बनाने का भी ऐलान किया था।

इस खबर के बाद से ही बाॅलीवुड के अलावा सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है। एक ने लिखा है कि लगता है गिरगिट ने फिर से अपना रंग बदल लिया है तो एक यूजर ने लिखा है कि भाजपा ने किनारा कर लिया लगता है। बता दें कि हाल के कुछ दिनों से कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे सरकार पर तनातनी के कारण लोगों को लग रहा था कि कंगना भाजपा के साथ आकर कहीं से चुनाव लड़ सकती हैं।

अपनी अकमिंग फिल्म में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाने को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कहना है कि हां, हम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म की स्क्रिप्ट जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं होगी, बल्कि यह एक भव्य पीरीयड फिल्म होगी, जो आज की पीढ़ी को देश के मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक हालात को बेहतर ढंग से समझाने में मदद करेगी। बता दें कि फिल्म में अभिनय करने के अलावा कंगना रनौत इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी। इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले निर्देशक साई कबीर लिख रहे हैं, जो इसे डायरेक्ट भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म एक किताब पर आधारित होगी जिसमें ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) और इंदिरा गांधी के शासन काल में देश में लगाये गये आपातकाल (Emergency) को भी प्रमुखता से दर्शाया जाएगा।

आपको बता दें अभिनेत्री कंगना रनौत के अलावा फिल्म में और भी कई कलाकार शामिल होंगे। इंदिरा गांधी से जुड़ी इस फिल्म का अभी तक नाम तय नहीं किया गया है। फिल्म में इंदिरा गांधी के साथ-साथ उनके बेटे संजय गांधी और राजीव गांधी, मोरारजी देसाई और लाल बहादुर शास्त्री को भी दिखाया जाएगा।

Advt-Arya-Go-Bihar-Darshan
Exit mobile version