Bollywood Feature & Reviews

पर्दे पर पहली बार साथ दिखेंगे कार्तिक आर्यन व श्रद्धा कपूर, ‘सत्यनारायण की कथा’ में जमेगी जोड़ी

Shraddha Kapoor and Kartik Aryan in Satyanaryan Ki Katha-Filmynism

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अब सत्यनारायण कथा वाचेंगे। जी हां, यह सुनकर आप शाॅक्ड मत होइए। दरअसल, वे अपनी एक नई फिल्म सत्यनारायण की कथा (Satyanarayan Ki Katha) की घोषणा करने के बाद लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उनकी नई फिल्म साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के बैनर तले बन रही है। लव स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर के तौर पर कार्तिक फाइनल हो ही चुके थे, अभिनेत्री का नाम भी फाइनल हो चुका है, वे हैं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)। बता दें कि कार्तिक पिछले कुछ दिनों से निगेटिव खबरों की वजह से छाये थे।

खबर के अनुसार अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को फाइन करने के लिए डायरेक्टर्स बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि श्रद्धा को फिल्म पसंद आई है और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है। हालांकि अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है। अगर श्रद्धा इस फिल्म के लिए राजी होती हैं, तो उनकी कार्तिक (Kartik Aaryan) के संग पहली फिल्म होगी, जिसमें वे एक साथ काम करेंगे। दोनों को पहली बार लोग पर्दे पर एक साथ देख सकेंगे। इससे पहले दोनों कभी भी एक साथ कभी नहीं दिखे हैं।

हिंदी सिनेमा में भक्ति, धर्म और व्रत-त्योहार वाली फिल्मों की लौटी बयार पर अब कार्तिक आर्यन भी सवार हो गए हैं। करण जौहर की कंपनी की समलैंगिक प्रेम कथा से बाहर हुए कार्तिक अब ‘सत्यनारायण की कथा’ पढ़ेंगे। नाम भले इसका उत्तर भारत में हर पूर्णमासी पर लाखों घरों में होने वाली कथा से जुड़ा हो लेकिन इसके मेकर्स का कहना है कि ये फिल्म एक अद्भुत प्रेम कहानी है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, साजिद इस फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के अपोजिट भूमिका में कास्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि साजिद ने पहले ही अपनी पसंदीदा अभिनेत्री श्रद्धा को सत्यनारायण की कथा (Satyanarayan Ki Katha) कास्ट करने का फैसला किया है और श्रद्धा को भी फिल्म की कहानी और आइडिया पसंद है। वास्तव में उन्होंने फिल्म में शामिल होने के लिए अपनी सहमति भी दे दी है। हालांकि, अभी केवल मौखिक तौर पर ही बातचीत चली है। फिलहाल श्रद्धा आधिकारिक तौर पर इस फिल्म से नहीं जुड़ी हैं। अब तो सबकुछ श्रद्धा कपूर के बयान पर ही है, जब वे इसके बारे में कुछ बताएंगी।

डायरेक्टर की पहली पसंद श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ही थीं, क्योंकि डायरेक्ट उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट माना रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कार्तिक-श्रद्धा एक फ्रेश जोड़ी के रूप में फिल्म में शामिल होंगे। फिल्म कार्तिक की भूमिका के इर्दगिर्द होगी, लेकिन इसमें श्रद्धा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इधर, पिछले दिनों कार्तिक ने फिल्म का टीजर साझा करते हुए लिखा था, मेरे दिल के करीब एक कहानी सत्यनारायण की कथा (Satyanarayan Ki Katha)। खास लोगों के साथ एक खास फिल्म। टीजर के मुताबिक फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर समीर विद्वांस कर रहे हैं।

Exit mobile version