Bollywood News & Gossips

लाल सिंह चड्ढा में ‘क्यूट सरदार जी’ लग रहे आमिर

निशु राज, पटना।
यह कोई पहली बार नहीं है जब आमिर खान ने अपने फैंस को अपने लुक से हैरान किया है. इससे पहले भी वह कई ऐसी फिल्में करके हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. आपको बता दें कि अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहला लुक जब आमिर खान ने शेयर किया तो दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. इस फिल्म में आमिर पगड़ी और लंबी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. जहां इस पोस्ट में आमिर ने यह भी लिखा कि सत श्री अकाल, जी मेरा नाम लाल……. लाल सिंह चड्डा.
सोशल मीडिया पर पूरी तरह आमिर का यह लुक वायरल हो चुका है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं और लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग शुरू हो चुकी है. यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. यह बताया गया है कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा 1999 में आई एक फीचर फिल्म फॉरेस्ट गंप की अधिकारिक रीमेक है, जिसमें करीना कपूर और आमिर खान दोनों ही काफी मासूम अंदाज में नजर आ रहे हैं.

अरसे बाद आमिर व करीना एक साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे
यह कई सालों बाद होने जा रहा है, जहां आमिर खान और करीना कपूर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों एक साथ थ्री इडियट्स में नजर आए थे, जो खुद एक सुपर हिट फिल्मों में से एक थी. उसमें आमिर और करीना की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. अब देखना यह है कि क्या लाल सिंह चड्डा के जरिए सालों बाद भी दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाएगी. हालांकि अभी तक इसकी कोई रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

Exit mobile version