Celebrities Television

दिव्यांका त्रिपाठी ने बनाया पनीर टिक्का व कश्मीरी पुलाव, पति को आया प्यार

COVID19 Divyanka Tripathi

कोराना कोविड 19 (Corona COVID19) की विश्वस्तरीय महामारी को देखते हुए मंगलवार रात से देशभर में लाॅकडाउन (National Lockdown) है। पीएम मोदी (PM Modi) ने हर किसी को अपने घर में ही रहने को कहा है। ऐसे में टीवी से लेकर बाॅलीवुड तक के कलाकार भी सेल्फ आइसोलेशन (Self Isolation) के दौरान घर का कामकाज कर रहे हैं। टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने पनीर टिक्का बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी (Actress Divyanka Tripathi) ने पनीर टिक्का (Paneer Tikka) की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि होम मेड पनीर टिक्का, एनीवन… पति लव्ड इट..एंड व्हाई वोंट ही… ही हैज टू वी होम नेक्स्ट 21 डेज। उनके इस कैप्शन पर कई फैंस ने कमेंट कर दिव्यांका को बधाई दी है। एक फैंस ने तो दिव्यांका से वादा किया है कि अब मैं भी अपने घर में कुछ न कुछ डिशेज बना रहा हूं और पत्नी को खिला रहा हूं। एक दिन पहले भी दिव्यांका ने कश्मीरी पुलाव बनाकर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था आज का खास, कश्मीरी पुलाव।

बता दें कि बाॅलीवुड के स्टार इस समय कुछ न कुछ कर रहे हैं। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी घर में बर्तन साफ (washing utensils) करने की वीडियो पोस्ट की थी, जो खूब वायरल हुआ है। गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। पूरी दुनिया में अब 19 हजार के करीब मौत हो चुकी है, जबकि साढे चार लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में अब सबके पास एक ही आप्शन है कि अपने अपने घर में ही रहें। घर के लोगों के साथ रहें, घर का काम करें।

Exit mobile version