Bollywood Celebrities

गाँव के इस छोटे से बच्चे की तलाश में निकले मनोज मुंतशिर

अब संगीतकार मनोज मुंतशिर ने भी नेपोटिज्म के खिलाफ बोला है, लेकिन अपने ही अंदाज में. संगीतकार ने कोई तल्ख प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन एक वीडियो के जरिए काफी कुछ बयां कर दिया है.

मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो ने सोशल मीडिया पर देख हैरान रह गए हैं. वो ट्वीट कर कहते हैं- ऐसा पगला देने वाला टैलेंट नेपोटिज्म के शोरूम में नहीं, सिर्फ़ मिट्टी के घरों में मिलेगा. बढ़ाइए बबुआ की हिम्मत, पहुंचाइए जहां तक पहुंचा पाएं.

मनोज मुंतशिर ने बच्चे की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. वो ट्वीट में कहते हैं- पता लगाइए ये छोटे साहब कहां से हैं. मैं वादा करता हूं कि इनको बढ़िया से बढ़िया ट्रेनिंग दिलाऊंगा, उन तमाम सुविधाओं के साथ जो अमीरों के बच्चों को मिलती हैं. इनका भविष्य मेरी ज़िम्मेदारी, और इनको ढूंढ निकालना, आपकी. लग जाइए काम पर.

दरअसल मनोज वहीं संगीतकार हैं जिन्होंने तेरी मिट्टी जैसा गाना बनाया है. इसी गाने को जब अवॉर्ड नहीं मिला था, मनोज ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था और खुद को सभी अवॉर्ड शोज से दूर कर लिया था.

Exit mobile version