Bollywood News & Gossips

सैफ अली-Jazzy B का ये Song धमाल का कॉकटेल, यूट्यूब पर मचाया तहलका

सैफ अली खान की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ का नया गाना ‘गल्ला करदी’ रिलीज हो गया है. यह गाना मशहूर पंजाबी सिंगर Jazzy B के गाने ‘दिल लुटेया’ का रीमेक है. लेकिन इसको इस फिल्म में शानदार तरीके से प्रेजेंट किया गया है. ये सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज़ के बाद से ही धमाल मचा रहा है.

Gallan Kardi - Jawaani Jaaneman | Saif Ali Khan, Tabu, Alaya F|Jazzy B, Jyotica, Mumzy, Prem-Hardeep

‘जवानी जानेमन’ के इस गाने को जैजी बी और ज्योतिका टंगरी ने मिलकर गाया है, जबकि इसका रैप मम्जी स्ट्रेंजर ने किया है. प्रेम और हरदीप ने इसमें संगीत दिया है.

सैफ अली की ये फिल्म इमोशन और कॉमेडी का कॉकटेल है. फिल्म में सैफ अली खान 40 साल के ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जिसे शादी के नाम से नफरत है और उसका मानना है कि जब मर्द तभी तक शेर होता है, जब तक वो अकेला रहता है. फिल्म में सरप्राइज पैकेज के रूप में हैं आलिया फर्नीचरवाला. ‘जवानी जानेमन’ 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.

Exit mobile version