Bollywood Box Office Feature & Reviews Reviews Telly News

#MovieReview: मराठाओं के तीसरे युद्ध की सच्ची कहानी ‘पानीपत’

बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर और कृति सेनन की स्टारर फिल्म ‘पानीपत’ शुक्रवार को सभी सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की ‘पानीपत’ एक पीरियल ड्रामा फिल्म है.

फिल्म को लेकर दर्शकों में भी उत्साह है. फिल्म को जनता के बीच अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद भी पहले दिन केवल 4 करोड़ की कमाई की है. हालांकि अंदाजा लगाया गया था कि ये फिल्म पहले दिन 8 करोड़ के आसपास का कारोबार कर सकती है.

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी 1761 में पानीपत में हुए मराठाओं और अंग्रजों के बीच तीसरे युद्ध के ईद-गिर्द घुमती है. फिल्म में एकट्रेस कृति सेनन को पार्वती बाई के नजरिए से दिखाया गया है, जबकि सदाशिवराव भाऊ (अर्जुन कपूर) को उदगीर के निजाम को हराने के बाद मराठाओं की सेना का प्रमुख चुना जाता है, जो कांधार के शासकों में से एक अहमद शाह अब्‍दाली (संजय दत्त) से युद्ध लड़ने के लिए आगे बढ़ता है. मराठाओं के शक्तिशाली बल से डरे शासक नजीब-उद्-दौला अहमद शाह अब्‍दाली को भारत आने और मराठाओं से युद्ध लड़ने के लिए आमंत्रण देते हैं. युद्ध में मराठा हार जाते हैं, लेकिन मराठा सेना जिस बल के साथ मैदान में उतरती हैं उनका यह शौर्य सच में काबिल-ए-तारीफ है.

वहीं, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने इस फिल्म में कमाल का अभिनय किया है. यह पहला मौका है जब दोनों कलाकार एक साथ किसी फिल्म में हों. इस फिल्म में अर्जुन कपूर मराठी योद्धा बने हैं. हालांकि ‘पानीपत’ का ट्रेलर (Panipat Trailer) रिलीज होते ही विवाद हो गया था.

Panipat | Official Trailer |Sanjay Dutt, Arjun Kapoor, Kriti Sanon|Ashutosh Gowariker|In Cinema Now

Exit mobile version