लगभग एक साल कैंसर जैसी बीमारी के कारण फिल्मों और सुर्खियों से दूरी बनाकर रखने वाले ऋषि कपूर अब फिल्मों में वापसी को लेकर काफी उत्साहित है. आपको बता दें कि 13 दिसंबर को ऋषि कपूर की रिलीज होने वाली फिल्म “द बॉडी” में ऋषि कपूर एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे. ऋषि कपूर के अगर किरदार की बात करें तो सभी फिल्मों में वह अपने किरदारों को लेकर बेहद सजग नजर आते हैं. जहां कॉमेडी की बात आती है तब उनकी एक अलग छवि दर्शकों को देखने की मिलती है और जब एक गंभीर तरह की किसी भी घटना पर आधारित फिल्म होती है तब उसमें ऋषि कपूर की एक अलग भूमिका देखने को मिलती है. कपूर एंड संस, राजमा चावल और मुल्क जैसी फिल्में करने के बाद अब “द बॉडी” में ऋषि कपूर को अभिनय करने का मौका मिला. जहां इस बारे में बातचीत के दौरान ऋषि कपूर ने बताया कि अब मेरी कोशिश उम्दा किरदारों को करने की है. मेरे लिए किरदार की लंबाई मायने नहीं रखती है. मगर हां, सिर्फ हीरो के पिता जैसे किरदार को मैं नहीं निभाना चाहता हूं. इसके अलावा ऋषि कपूर ने एक खास बात कही कि मैं देश के बाहर कहीं जाता हूं तो सभी लोग मुझे रणवीर के पिता के तौर पर नहीं मेरे काम की वजह से जानते हैं. मैं इंतजार कर रहा हूं कि लोग कहे कि मैं पांच दशक से काम कर रहा हूं.
हीरो के पिता का किरदार निभाते-निभाते थक गया हूँ
