Box Office Feature & Reviews

रवि किशन की दमदार एक्टिंग का Combo है ‘हंसमुख’

Ravi Kishan

भोजपुरी फिल्मों से शुरुआत करने वाले और बॉलीवुड एक्टर रवि किशन का इनदिनों मीडिया में एक इंटरव्यू प्रकाशित हुआ है। जिसमें उन्होंने अपने अपकमिंग वेब सीरीज ‘हंसमुख’ को लेकर कई सारे बातों पर चर्चा की है।

दरअसल रवि किशन नेटफ्लिक्स की अगली वेब सीरीज हंसमुख में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज की कहानी एक महत्वकांक्षी काॅमिडियन पर आधारित होगी। इस वेब सीरीज़ में रवि सीरीज ‘प्रताप सिंह’ की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

इस सीरीज की कहानी कीबात करें तो प्रताप सिंह अलंकार टीवी चैनल के हेड रहते है और अपनी ही सेक्रेटरी से फ्लर्ट करने की कोशिश करते हैं, पर उनका शादीशुदा होना उन्हीं के लिए बड़ी परेशानी बन जाता है।

मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज में दिखाया जाएगा किस तरह से, किसी भी कीमत पर, लोग सक्सेज होना चाहतें है। अपने काम का प्रदर्शन दिखाने का उन्हें एक मात्र तरीका स्टेज ही लगता है। इसका निर्देशन निखिल सोंगसल्व्स ने किया था। इसे 17 अप्रैल से दिखाया जाना है।

Exit mobile version