Bollywood Celebrities

LockDown खुलासा : रणबीर-आलिया हैं एक साथ

लॉकडाउन के समय में अपने फैंस को घर के भीतर रहने और सुरक्षित रहने का संदेश देते हुए एक शॉर्ट फिल्म (फैमिली) बनी है। अब इस शॉर्ट फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

इस शॉर्ट फिल्म के वर्चुअल डॉयरेक्टर प्रसून पांडेय ने एक पोर्टल से बातचीत में इस शॉर्ट फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पांडेय के मुताबिक इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का जो किरदार वह एक साथ शूट हुआ है।

प्रसून ने बताया है कि इस फिल्म में फिल्माए गए सभी कलाकारों ने अपनी क्षेत्रीय भाषा में अपने संवाद बोले हैं, जिससे कि इसका संदेश पूरे भारत में पहुंचाया जा सके। रणबीर कपूर और आलिया ने एक-दूसरे के किरदार को खुद विडियो में कैद किया है।

नवभारत टाइम में प्रकाशित खबर की बात करें तो रणबीर और आलिया एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं। कोरोना के कारण शादी की तारीख जरूर टल गई है। पर, माना जा रहा है कि दोनों ही कपल फिलहाल साथ में रह रहे हैं। पिछले दिनों भी दोनों की एक तस्वीर एक साथ सामने आई थी।

Exit mobile version