Bollywood Celebrities

मेरे अब तक के बेहतरीन किरदारों में ‘शामिल’ होगी ‘रुद्रकाल’ और ‘रिक्शा’: संभव जैन

Sambhav Jain-Filmynisn

एमएक्स प्लेयर की वेबसीरीज स्वीट एन सॉर (Sweet n Sour) और बेचारे (Becharey) में शानदार काम कर चुके संभव जैन (Sambhav Jain) इन दिनों वेबसीरीज ‘रुद्रकाल’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रहे हैं। डिज्नी हाॅटस्टार पर 26 एपिसोड वाली इस क्राइम बेस्ड वेबसीरीज ‘रुद्रकाल’ (Rudrakaal) के कई एपिसोड आ चुके हैं। इसमें संभव ने महेश नामक पुलिस का रोल निभाया है। संभव की अपकमिंग वेबसीरीज ‘रिक्शा’ (Rikshaw) है, जिसे शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बना रही हैं, इसे डायरेक्ट कर रहे हैं पलाश मुछाल (Palaash Muchhal)।

फिल्मीनिज्म के लिए संजीत मिश्रा से बातचीत में संभव जैन कहते हैं कि मेरी एक और वेबसीरीज आ रही है रिक्शा। सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुछाल (Palaash Muchhal) के निर्देशन में बन रही वेबसीरीज ‘रिक्शा’ (RIKSHAW) को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की प्रोडक्शन कंपनी बना रही है। यह सीरीज एक नए प्लेटफाॅर्म पर रिलीज हो रही है। दरअसल, राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक नया प्लेटफाॅर्म बॉलीफेम (Bollyfame) लांच करने वाले हैं और यह वेबसीरीज उसी पर रिलीज होगा। यह वेबसीरीज नए कांसेप्ट पर बेस्ड है। संभव कहते हैं कि इसमें मेरा कैरेक्टर एक यंग क्रिकेटर की भूमिका में है। वह इंडियन टीम में आने के लिए मेहनत करता है। वह टीम में आने के लिए क्या क्या करता है, यह दिखाने की कोशिश की गई है।

Sambhav Jain with Brijendra Kala

इस वेबसीरीज के नाम पर संभव जैन (Sambhav Jain) कहते हैं कि मैं अभी इसके बारे में कुछ बता नहीं सकता कि इसका नाम क्यों ‘रिक्शा’ (Rikshaw) है, पर इसके कुछ कारण हैं जो आपको देखने के बाद ही पता चलेगा। अब तक की जानकारी के मुताबिक रिक्शा 9 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसमें पलक मुछाल और बृजेंद्र काला (Brijendra Kala) जैसे कलाकार भी हैं, इसलिए यह लोगों को वाकई बहुत पसंद आएगी। बृजेन्द्र कला के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को साझा करते हुए संभव कहते हैं, उनके साथ काम करना वास्तव में आश्चर्यजनक था, क्योंकि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। कोई भी इस तरह के अनुभवी अभिनेताओं को देखकर बहुत कुछ सीख सकता है और इसमें एक युवा क्रिकेटर की संभावनाओं व उसकी आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से दिखाया गया है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

वेबसीरीज रिक्शा शिल्पा शेट्टी के निर्देशन में बन रही है। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक ओटीटी प्लेटफाॅर्म बॉलीफेम (Bollyfame) लेकर आ रहे हैं और यह वेबसीरीज उसी प्लेटफाॅर्म पर रिलीज होगी। एक क्रिकेटर की जिंदगी पर बेस्ड इस सीरीज में दिखाने की कोशिश होगी कि कैसे कोई इंडियन टीम में सेलेक्ट होता है और इसके लिए उसे क्या-क्या करना पड़ता है।

Sambhav Jain

अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में संभव जैन (Actor Sambhav Jain) कहते हैं कि एक बड़ा प्रोजेक्ट है जिसके बारे में मैं बताना चाहूंगा। मेरी एक हिंदी फीचर फिल्म शामिल (Shamil) आ रही है, जो लव स्टोरी है। इसकी शूटिंग हमलोगों ने धर्मशला में किया है। इसका शूट कंप्लीट हो चुका है और शायद इस साल रिलीज भी हो जाए। अभी इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। संभव कहते हैं कि इसमें मैंने लीड रोल प्ले किया है। दर्शकों को मेरा किरदार जरूर पसंद आएगा। इसके डायरेक्टर हैं मुनीश कल्याण। संभव कहते हैं कि यह एक रियलिस्ट लव स्टोरी है, बहुत ही प्यारी कहानी है। प्यार करने वालों को यह फिल्म देखने पर मजबूर कर देगी।

रुद्रकाल का निर्देशन संतोष शेट्टी ने किया है। इसमें भानु उदय, श्रुति मराठे, फ्लोरा सैनी, दीपानिता शर्मा, रजित कपूर जैसे अन्य कलाकार भी शामिल हैं। यह क्राइम बेस्ड स्टोरी है। एक डीसीपी किस तरह से हाई प्रोफाइल केस को अपनी टीम के साथ मिलकर साॅल्व करता है, यह बेहतरीन ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है। इसके कई एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और हर वीक एक एपिसोड रिलीज हो रहे हैं।

‘गली बॉय’ और ‘गुड न्यूज़’ में काम कर चुके संभव (Sambhav Jain) कहते हैं कि मैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ काम करना चाहूंगा। अनाया के साथ भी काम करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं तो हर अच्छे एक्टर और डायरेक्टर के साथ काम करना चाहूंगा। संभव कहते हैं कि मुझे बचपन से ही पायलट बनने का बहुत मन था। हालांकि पायलट तो नहीं बन पाया, पर अब लगता है कि पर्दे पर पायलट जरूर बन सकता हूं। और इसलिए मैं चाहता हूं कि पायलट पर कोई फिल्म बनती है और रोल आफर किया जाए, तो खुद को बहुत लकी समझूंगा और उस किरदार को सौ फीसदी जीने की कोशिश करुंगा।

Sambhav Jain

Exit mobile version