Bollywood Celebrities

सलमान खान का #Throwback रिले…

सोशल मीडिया पर इनदिनों #Throwback बढ़ा ट्रेंड कर रहा है. इस लॉक डाउन में सभी अपने पुराने टाइम की यादें खूब शेयर कर रहे हैं. सभी सितारों के तरह सलमान खान भी इन दिनों लॉकडाउन का मजा ले रहे है.

हाल ही में सलमान खान ने अपनी आइकॉनिक फिल्म मैंने प्यार किया कि एक छोटी सी वीडियो क्लीप शेयर की है. सलमान खान ने कहा की अगर मेंरी फिल्म मैंने प्यार अभी रिलीज होती तो हैप्पी ईस्टर स्वस्थ रहे मजबूत रहे इस से कुछ नाम होता।

सलमान खान की इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी अपना रिएक्शन दे रहै है औऱ सलमान खान का यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है औऱ फैंस को अच्छा खासा पंसद भी आ रहा हैं.

सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ पहली फिल्म थी। बताया जाता है कि इस फिल्म के बाद भाग्यश्री रातों रात सुपरहिट हीरोइन बन गई थीं. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ साल 1989 में आई थी. इस फिल्म का ‘कबूतर जा-जा’ गाना उस समय काफी हिट रहा था. 

Exit mobile version