Celeb Fashion Celebrities

बचपन को याद कर सारा अली खान ने ईद को बनाया खास

इस साल दुनिया में फैले कोरोना वायरस के कारण लोग मस्जिदों में ईद की नमाज भले ही नहीं पड़ पाएं लेकिन घर में रहकर ईद की खुशियां मनाई. अब इस खास मौके पर भला बॉलीवुड के सितारे क्यों पीछे रहे.

इस मौके पर सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान ने भी अपने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद देते हुए अपने बचपन की ईद की तस्वीर साझा की है. तस्वीर में सारा ने सिर पर गुलाबी दुपट्टा ओढ़े हुए हैं.

इंस्टाग्राम पर साझा तस्वीर के कैप्शन में सारा ने लिखा है, “ईद मुबारक! सुरक्षित रहें, घर पर रहें।” बचपन की तस्वीर के साथ एक हालिया तस्वीर भी है, जिसमें उन्होंने काले रंग के दुपट्टे से सिर ढक रखा है. आपको बताते चले कि सारा को साल 1995 में आई हिट फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में वरुण धवन के साथ देखा जाएगा.

Exit mobile version