Celeb Fashion Celebrities

‘सिंघम’ फेम अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने लिए सात फेरे

बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ‘सिंघम’ अभिनेत्री काजल अग्रवाल शादी करने जा रही हैं। हाल ही में इस खबर की पुष्टि करते हुए काजल ने सोशल मीडिया पर अपनी ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया है। आज यानि 30 अक्टूबर को एक्ट्रेस विवाह के बंधन में बंध जाएंगी।

हल्दी मेहंदी की काजल की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की और भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रही हैं। ऐसे में शादी के चंद घंटो पहले काजल घर से बाहर निकलकर फैंस के सामने आईं।

सोशल मीडिया पर काजल की शादी के कुछ घंटे पहले की फोटो सामने आई है। इस फोटो में काजल पिंक कलर का सुंदर सूट पहने नजर आई हैं। इसके साथ ही उनके हाथों में मेंहदी रजी हुई है। काजल के साथ उनकी मां भी नजर आईं। अब सभी चाहने वालों को काजल की शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतजार है।

कौन हैं गौतम किचलू

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम किचलू एक बिजनेसमैन हैं। वह इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर कंपनी चलाते हैं। गौतम किचलू और काजल अग्रवाल की मुलाकात कैसे हुई इस बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये अरेंज्ड कम लव मैरिज है। कुछ दिनों पहले अदाकारा को लेकर खबरें आ रही थीं कि वह किसी बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं।

Exit mobile version