Celeb Fashion Celebrities

गोल्डन ऑउटफिट में सोनम कपूर ढा रहीं कहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने फैशन की वजह से इंडस्ट्री में ख़ास पहचान रखती हैं। सोनम अपने स्टाइलिश कपड़ों के लिए अक्सर खबरों में रहती हैं। किसी भी आउटफिट को कैसे कैरी करना है ये सोनम को बखूबी आता है इसलिए वो हर आउटफिट में कमाल लगती हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो गोल्डन कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। इस लहंगे की खास बात ये है कि इस पर कोई हैवी वर्क नहीं है, बल्कि ये प्लेन लहंगा है। लहंगे के साथ सोनम ने मोतियों का हल्का सा नेकलेस पहना है और उसी की मैचिंग का ब्रेस्टेलट पहना है।

आपको बताते चले कि सोनम पिछले साल दो फिल्मों ‘द जोया फैक्टर’ और ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आईं, लेकिन दोनों ही फिल्में पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इस साल सोनम ‘बैटल फॉर बिटोरा’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सोनम के साथ फवाद खान लीड रोल में होंगे।

गौरतलब रहे कि सोनम और फवाद दूसरी बार स्क्रीन शेयर करेंगे इससे पहले वो ‘खूबसूरत’ में साथ में काम कर चुके हैं। इस फिल्म को सोनम की प्रोड्यूसर बहन रिया कपूर बना रही हैं। फिल्म को पापा अनिल कपूर की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनाया जाएगा।

Exit mobile version