Bollywood Celebrities

The Times की Most Desirable Women 2020 की लिस्ट में TOP पर Rhea Chakraborty

Rhea Chakraborty in TIME Magazine-Filmynism

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पिछले साल से चर्चित हैं। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रहीं रिया को सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया था। हालांकि इस दौरान उन्हें एनसीबी की जांच के बिना पर एक महीने जेल में भी बिताना पड़ा था, बावजूद इसके वे फेमस रहीं। अब द टाइम्स (The TIMES) ने जब 2020 की 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमन (50 Most Desirable Women 2020) की लिस्ट जारी की है, उसमें रिया टाॅप पर हैं। बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मेन कैटेगरी में टाॅप पर हैं।

द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमन 2020 की लिस्ट में 40 से कम उम्र की अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं को शामिल किया गया है। इसमें उन लोगों पर फोकस किया गया, जिन्होंने पिछले एक साल में लोगों का दिल जीता। रैंकिंग ऑनलाइन पोल में पड़े वोट और इंटरनल जूरी के आधार पर है। इसमें रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) व सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इस लिस्ट में अपनी अपनी कैटेगरी में टाॅप पर हैं, जो और भी चर्चा का विषय है।

Rhea Chakraborty in The Times’ 50 Most Desirable Women 2020!

बता दें कि पिछले साल रिया चकवर्ती (Rhea Chakraborty) को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा हुई, लेकिन उस वजह से नहीं जिसके बारे में उन्होंने कभी भी सोचा होगा। ऑफस्क्रीन, यह उनके लिए डरावना रोल था और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अचानक मौत के बाद वह हर किसी के निशाने पर आ गईं। रातों-रात उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। हालांकि, तमाम गालियों के बीच उन्होंने अपनी गरिमा को बरकरार रखा। अपनी ताकत और संयम के साथ वह लड़कर आगे बढ़ीं। बहरहाल, अब वे इस लिस्ट में आकर अपने फैंस के दिल में जगह बनाएंगी।

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के बाद इस लिस्ट में मिस यूनविर्स 2020 की तीसरी रनरअप रहीं एडलाइन कैस्टेलिनो और तीसरे नंबर पर एक्ट्रेस दिशा पाटनी को शामिल किया गया है। इसके बाद चैथे नंबर पर कियारा आडवाणी, 5वें नंबर पर दीपिका पादुकोण, छठे नंबर पर कैटरीना कैफ, 7वें नंबर पर जैकलीन फर्नांडीज, 8वें नंबर पर अनुप्रिया गोयंका, 9वें नंबर पर रूही सिंह और 10वें नंबर पर आवृति चैधरी रही हैं।

Exit mobile version