Bollywood Feature & Reviews

Rawat’s Ripped Jeans : नव्या नवेली ने कहा, हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी सोच बदलें!

महिलाओं के कपड़े पर अक्सर ही नेताओं के बयान आ ही जाते हैं। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) द्वारा हाल ही में रिप्ड जींस (Ripped Jeans) पर किया गया एक कमेंट विवादों में आ गया है। दरअसल, उन्होंने रिप्ड जींस को समाज के लिए बेहद खराब बताया था। इस कमेंट के बाद आमलोगों से लेकर बाॅलीवुड की हस्तियां तक जवाब दे रही हैं। सबसे अच्छा जवाब दी हैं युवाओं सनसनी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने। नव्या ने विरोध में रिप्ड जींस अपनी एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी सोच बदलें।

देहरादून में एक वर्कशॉप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा- रिप्ड जींस हमारे समाज के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। इससे हम बच्चों को बुरे उदाहरण दे रहे हैं, जो उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन की और लेकर जाते हैं। इसी बयान पर नव्या ने जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी शेयर की है। इस इंस्टा स्टोरी में सीएम का स्टेटमेंट है कि- महिला को रिप्ड जींस में देखकर मैं चौंक गया, इससे समाज को क्या संदेश मिल रहा है?…

नव्या नवेली ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी, शुक्रिया और मैं इसे गर्व के साथ पहनूंगी।

Navya’s Instagram Story on Ripped Jeans

नव्या (Navya Naveli Nanda) ने इस पर प्रतक्रिया देते हुए लिखा- हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी सोच बदलो क्योंकि यहां पर चैंकाने वाली बात सिर्फ इस कमेंट के जरिए समाज को मिलने वाला संदेश है। नव्या के इस कमेंट के बाद और भी लोग रावत के उस कमेंट के खिलाफ बोलने लगे हैं। सबका मानना है कि मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने महिलाओं की निजता पर हमला किया है।

Exit mobile version