‘अकीरा’ व ‘पैडमैन’ फेम अभिनेत्री उर्मिला महंता जल्द ही गुवाहाटी सिटी लाइफ पर बेस्ड फिल्म गुवाहाटी डायरीज में दिखने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं यंग एंड टैलेंटेड डायरेक्टर प्रशांत सैकिया. असम की सुपरस्टार कही जाने वाली उर्मिला महंता ने फिल्मिनिज्म से विशेष बातचीत में कहा कि इस फिल्म में मैं डिफरेंट किरदार में दिखूंगी, जो लोगों को बहुत पसंद आएगी. यह फिल्म सिटी लाइफ पर बेस्ड है, जिसे हर कोई खुद से कोरिलेट कर पाएगा. फिल्म में उर्मिला के अपोजिट दिखेंगे असम के ही सुपरकूल स्टार उदयन द्धारा. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में कई जाने माने चेहरे हैं, जिसे दर्शक नई कहानी व नए प्रयोग के साथ देख सकेंगे.
बता दें उर्मिला की पहली हिन्दी फिल्म “मांझी द माउंटेन मैन” थी. फिल्म चक्कलसपुर में भी उन्होंने गांव की लड़की चंपा का किरदार निभाया था, जिसे बहुत तारीफ मिली. वे कहती हैं कि मेरे करियर की शुरुआत थियेटर से हुई है. मुझे सबसे पहले एक तमिल फिल्म में काम करने का मौका मिला था, उसके बाद कई टीवी विज्ञापन में काम किया. धीरे-धीरे फिल्म में काम करने का ऑफर मिलने लगा. उर्मिला को बाॅलीवुड में असल पहचान मिली अक्षय कुमार के साथ पैडमैन व सोनाक्षी सिन्हा के साथ अकीरा में. इन दोनों फिल्मों में उर्मिला की एक्टिंग को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी बहुत तारीफ की थी. अभिनेता नरेंद्र झा के साथ फिल्म विराम में भी उर्मिला ने बेहतरीन काम किया था, जिसे बहुत प्रसिद्धी मिली थी. नरेंद्र झा की यह अंतिम फिल्म थी, इसके बाद ही उनका देहांत हो गया था. उर्मिला कहती हैं कि मेरी दिली तमन्ना है कि मैं एक दिन बिग बी के साथ काम करूं. एक बार ‘बादशाह’ शाहरुख खान के साथ भी कोई रोल मिल जाये, जरूर करूंगी.