Bollywood Feature & Reviews

BigB के नक्शेकदम पर पाखी हेगड़े, पर्दे पर बनेंगी दादी मां

फिल्मों में हमेशा से लीक से हटकर काम करने के लिए मशहूर अभिनेत्री पाखी हेगड़े जल्द ही नए किरदार में दिखेंगी। जी हां, खूबसूरती की मल्लिका पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) अब पर्दे पर 65 वर्षीया दादी मां के रूप में दिखेंगी।

फिल्मिनिज्म (Filmynism) से बातचीत में पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) ने बताया कि उन्हें हमेशा से लीक से हटकर काम करने में मजा आता है। रोल अगर डिफरेंट हो तो पर्दे पर उसे जीने में भी एक अलग सा आनंद आता है। अपकमिंग बाॅलीवुड ‘प्यारी दादी मां’ (Pyari Dadi Maa) में 65 वर्षीया महिला का किरदार निभा रही हैं। फिल्म क्रिटिक्स के अनुसार पाखी शुरू से ही भोजपुरी सिनेमा में अलग किरदार निभाने के लिए फेमस रही हैं। पाखी हेगड़े बाॅलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म द ग्रेट लीडर (The Great Leader) में भी काम कर चुकी हैं। फिल्म विशेषज्ञ कहते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अपनी फिल्म गुलाबो सीताबो (Gulabo Sitabo) में कुछ अलग दिखने वाले हैं और अब उन्हीं के नक्शेकदम पर निकली हैं पाखी हेगड़े। सुजीत सरकार (Shoojit Sircar) निर्देशित और अमिताभ बच्चन व आयुष्मान खुराना (Ayshman Khurana) अभिनीत फिल्म गुलाबो सीताबो 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

Real Star : Big B and Pakhi Hegde

निर्देशक श्याम माहेश्वरी व निर्माता संदीप सिंह व राजेश चैहान द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में अभिनेत्री पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) कहती हैं कि मुझे चैलेंजिंग रोल काफी पसंद हैं। फिल्मिनिज्म (Filmynism) से बातचीत में पाखी ने कहा कि जब मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई गई, तो मैंने पहली ही बार में हां बोल दिया। पाखी कहती हैं कि मुझे लगता है कि कोई भी कलाकार तब तक बेहतरीन नहीं बन सकता, जब तक वह कोई चैलेंजिंग रोल न कर ले। पेड़ के अगल-बगल घूमकर और प्रेमी-प्रेमिका के रूप में बाहों में बाहें डालकर तो नए कलाकार भी अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं। पर, अपनी उम्र से कम या ज्यादा के लुक वाले किरदार में ही कलाकार की सही परीक्षा होती है।

Pakhi Hegde in Pyari Dadi Maa

पाखी हेगड़े ने बताया कि उन्हें हमेशा से लीक से हटकर काम करने में मजा आता है। रोल अगर डिफरेंट हो तो पर्दे पर उसे जीने में भी एक अलग सा आनंद आता है। अपकमिंग बाॅलीवुड ‘प्यारी दादी मां’ में 65 वर्षीया महिला का किरदार निभा रही हैं। पाखी बाॅलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म द ग्रेट लीडर में भी काम कर चुकी हैं। अमिताभ भी अपनी फिल्म गुलाबो सीताबो में कुछ अलग दिखने वाले हैं

BeautyQueen Pakhi Hegde
Exit mobile version