Bollywood Feature & Reviews

Radhika Madan से ‘शिद्दत’ से मोहब्बत करते हैं विक्की कौशल के भाई Sunny Kaushal

बाॅलीवुड में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने तो अपनी एक अलग पहचान बना ही ली है, अब उनके छोटे भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) भी पर्दे पर चमकने की तैयारी कर रहे हैं। जी हां, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शिद्दत’ (Shiddat) एक इंटेंस लव स्टोरी जॉनर की है, जिसमें उनके अपोजिट अभिनेत्री राधिका मदान (Radhika Madan) हैं। बता दें कि ये वही राधिका मदान हैं, जिन्होंने टीवी सीरियल मेरी आशिकी तुमसे ही (Meri Aashiqui Tum Se Hi ) में इशानी वागेला का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को इंडस्ट्री के निर्माता उनके छोटे भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। हालांकि सनी कौशल ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अपने पिता शाम कौशल और भाई विक्की कौशल से कोई मदद नहीं ली। लोगों को लगता होगा कि पिता इंडस्ट्री के बहुत बड़े एक्शन डायरेक्टर और भाई इतना बड़ा स्टार तो यकीनन उनकी मदद से सनी कौशल भी फिल्में हासिल कर रहा होगा, हकीकत कुछ और है। उन्होंने कहा कि मैंने आजतक पापा या भाई से कभी भी, किसी भी मामले में कोई मदद नहीं ली है।

‘शिद्दत’ एक इंटेंस लव स्टोरी जॉनर की फिल्म है। इसमें सनी कौशल ऐसे युवा जग्गी के रोल में हैं, जिसका प्यार आज के जमाने में जरा ओल्ड फैशन वाला है। वो आज के उन युवाओं सा नहीं है, जो रिश्ते में जरा सी चुनौती आने पर नाता तोड़ ले। जग्गी उन कथित प्यार करने वाले युवाओं पर भी करारा तमाचा है, जो डेटिंग ऐप्स और बहुत सारे विकल्पों के साथ प्यार ढूंढ़ने में लगे रहते हैं।

Radhika Madan and Sunny Kaushal in ‘Shiddat’ (Instagram)

फिल्म ‘शिद्दत’ (Shiddat) में सनी कौशल (Sunny Kaushal) के साथ आ रहीं अभिनेत्री राधिका मदान (Radhika Madan) इससे पहले भी कई फिल्मों में दिख चुकी हैं। इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम के अलावा पटाखा, मर्द को दर्द नहीं होता में भी दिख चुकी हैं। एक बातचीत में सनी कहते हैं,’ विक्की और मुझमें महस एक साल का ऐज डिफरेंस हैं। हमनें नौ साल पहले स्ट्रगल भी एक ही साथ शुरू की। वो अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ पर असिस्टेंट थे। मैं भंसाली सर के बैनर की एक फिल्म पर। उनकी ‘मसान’ आने के साल भर बाद ही मेरी ‘सनशाइन म्युजिक टूर्स एंड ट्रैवेल्स’ आ गई थी। उसके ठीक दो साल में ‘गोल्ड’ आ गई। बीच में दो और फिल्में आई। आगे ‘हुड़दंग’ रिलीज होने को है। सनी ने यह भी कहा कि निर्माता हमदोनों भाइयों को साथ में कास्ट करना चाहते है। मेरे लिए और हमदोनों भाई के लिए सब खुशी की बात है कि हम अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं।

Exit mobile version