Bollywood Feature & Reviews

‘जिद’ ने दिलाई पहचान, अब शिल्पा शेट्टी की ‘Hell Dil’ में दिखेंगी मनारा चोपड़ा

Manara Chopra-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेत्री मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) अपनी ‘जिद’ (Zid) के बूते ही आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। बाॅर्बी डाॅल मनारा जल्द ही अपनी अपकमिंग वेबसीरीज ‘हेल दिल’ (Hell Dil) में दिखने वाली हैं। इस सीरीज को लेकर मनारा बहुत एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि इसमें उन्हें अपनी एक्टिंग दिखाने का अच्छा मौका मिला है।

बता दें कि मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) की दक्षिण भारत में बहुत प्रशंसक हैं, बावजूद इसके वे बाॅलीवुड में भी अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा रहा रही हैं। हरियाणा में जन्मी मनारा चोपड़ा ने फिल्म जिद (Zid) से बालीवुड में कदम रखा था। इन दिनों वह तेलगू सिनेमा में भी काफी सक्रिय हैं। उन्हें प्यार से लोग ‘बार्बी डॉल’ (Barbie Doll) भी बुलाते हैं। जिद में उन्होंने जमकर अंग प्रदर्शन किया था, जिससे वह काफी चर्चा में आ गई थीं।

यूं तो मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) कई अपकमिंग म्यूजिक वीडियो व वेब शोज में दिखेंगी, पर अभी सबसे ज्यादा चर्चा वेब सीरीज हेल दिल को लेकर है। दरअसल, यह जिस प्लेटफाॅर्म पर रिलीज हो रही है, वह अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का अपकमिंग प्लेटफॉर्म है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस ग्लैमरस, सुंदर और सबसे प्रतिभाशाली मनारा को देखना और रोमांचक होगा।

Exit mobile version