सोशल मीडिया पर इन दिनों कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन के धर्म परिवर्तन को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया है. ये चर्चा उस वक्त शुरू हुई, जब अक्षरा हासन की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट आई थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनको बौद्ध धर्म में शांति महसूस होती है. इसके बाद से ही उनके धर्म परिवर्तन को लेकर चर्चाएं तेज होने लगीं. इस मामले में अब कमल हासन का नाम भी जुड़ गया है. कमल हासन ने सोशल मीडिया पर ही अपनी बेटी से पूछा कि क्या उन्होंने धर्म परिवर्तन किया है, तो अक्षरा हासन ने अपने पिता को जवाब में बताया कि अभी तक उन्होंने ऐसा कुछ नहीं सोचा है. उन्होंने अपनी इस बात को दोहराया कि उनको बौद्ध धर्म में शांति मिलती है. कमल हासन ने अपने पोस्ट में ये भी साफ किया है कि अगर उनकी बेटी धर्म परिवर्तन का फैसला करती है, तो वे उनका साथ देंगे. कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा की अब तक बॉलीवुड में दो फिल्में रिलीज हुई हैं. उनको आर बाल्की की फिल्म ‘शमिताभ’ में धनुष की हीरोइन के तौर पर लॉन्च किया गया था. कुछ दिनों पहले उनकी एक और फिल्म ‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ रिलीज हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये दोनों फिल्में कमजोर रहीं. कुछ दिनों पहले चर्चा तेज थी कि अक्षरा हासन बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू करना चाहती हैं और इसके लिए एक कहानी पर काम कर रही हैं.
Feature & Reviews
अक्षरा हासन को चाहिए शांति, कराया धर्म परिवर्तन!
- by
- July 29, 2017
- 0 Comments
- 423 Views