अभिनेत्री भूमि पेडनेकर विषय-वस्तु पर आधारित फिल्म में काम करना चाहती है. भूमि इन दिनों आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’के प्रमोशन में व्यस्त है.भूमि पेडनेकर का मानना है कि उन्हें उम्मीद है कि वह विषय-वस्तु आधारित फिल्में करती रहेंगी, जो व्यावसायिक रूप से भी सफल होती हैं. भूमि पेडनेकर ने कहा कि मुझे लगता है कि आज विषय-वस्तु आधारित फिल्मों में ही मसाला है. अब लोग नियमित रूप से चलने वाली सामान्य कहानियों को देखना नहीं चाहते. आशा है कि विषय-वस्तु आधारित फिल्में करती रहूंगी, जो थोड़ी व्यवसायिक भी हों और मुझे लगता है कि मेरी पसंद यही है. अभिनेत्री का कहना है कि अब फिल्में दर्शकों के साथ सीधे जुड़ती हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं छोटी थी तो फिल्म इसलिए देखने जाती थी, ताकि मैं कुछ घंटों के लिए अपनी असली दुनिया से दूर हो सकूं. मैं ऐसी जिंदगी देखना चाहती थी, जिसे मैंने देखा न हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह कोई प्रेम कहानी हो और मैं समझती हूं कि हमारी फिल्में उसी तरह बन गई हैं. ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त को रिलीज होगी.
	
							Feature & Reviews
						
		
											अब दमदार स्क्रिप्ट वाली फिल्म करना चाहती हैं भूमि पेडनेकर
- by
- July 29, 2017
- 0 Comments
- 884 Views


 
																		 
																		 
																		 
																		