ड्राइविंग के दौरान सेलफोन के इस्तेमाल की वजह से जस्टिन बीबर पर जुर्माना लगाया गया है. शनिवार को जब बीबर अपनी काली मर्सीडीज जी-वेगन चला रहे थे, तब एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें रोका और सेलफोन के इस्तेमाल के लिए उन पर जुर्माना किया. सूत्रों के मुताबिक, बीबर ने बिना कोई हंगामा किए आराम से जुर्माना भरा और पुलिस अधिकारी से जुर्माने की रसीद ले ली. किसी भी व्यक्ति को वाहन चलाते समय सेलफोन का इस्तेमाल करते पाए जाने पर 162 डॉलर का जुर्माना अदा करना पड़ता है. बीबर अपने ‘पर्पज वर्ल्ड टूर’ के यूरोपीय चरण को पूरा करने के बाद फिलहाल छुट्टियों पर हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद हाल ही में अमेरिका लौटे हैं. बीबर अपने टूर के दूसरे चरण में 29 जुलाई को उत्तर अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे, जिसके बाद वह एशिया में कई कॉन्सर्ट्स करेंगे.
Uncategorized
ट्रैफिक पुलिस की गिरफ्त में आने से ‘बाल-बाल’ बचे जस्टिन बीबर
- by
- July 17, 2017
- 0 Comments
- 706 Views