ऋचा शर्मा।
रणबीर कपूर के प्रोड्यूसर बन जाने के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस फील्ड में हाथ आजमाना चाहते हैं. एक बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि वे हमेशा से फ़िल्म प्रोड्यूस करना चाहते हैं, बस उन्हें एक मौके की तलाश है. भविष्य में वो खुद को प्रोड्यूसर के तौर पर देखना चाहते हैं. रणबीर कपूर ने हाल मे “जग्गा जासूस” के जरिए इस फील्ड में कदम रखा था. हलांकि फ़िल्म हिट नही हो सकी. उन्होंने “पिक्चर शुरू” नाम से खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है. इस कड़ी में रणवीर सिंह भी पीछे नहीं, उन्होने भी फ़िल्म प्रोड्यूस करने की इच्छा जतायी है. सिद्धार्थ ने बतौर असिस्टेन्ट डायरेक्टर फ़िल्म “माय नेम इज खान” से अपने कैरियर की शुरूआत की थी. उन्होंने कहा कि मुझे फ़िल्म मेकिंग प्रोसेस बेहद पसंद है और मै बाकी सारे फ़िल्म मेकर्स का सम्मान करता हूं. मुझे ऐसा लगता है की भविष्य में मैं निर्देशन के माध्यम से लोगों को कहानी बता पाऊँगा.
Feature & Reviews
भविष्य में फिल्म निर्माण करना चाहते हैं ‘जेंटलमैन’ सिद्धार्थ मल्होत्रा
- by
- August 2, 2017
- 0 Comments
- 425 Views