ऋचा शर्मा।
अनुराग कश्यप निर्देशित फ़िल्म “मनमर्जियाँ” के लिए “दंगल” गर्ल सान्या मल्होत्रा को साइन कर लिया गया है. फ़िल्म में पहले आयुषमान खुराना और भूमि पेड़नेकर को कास्ट करने की खबरें लगातार आ रही थी, पर इसमें सान्या मल्होत्रा ने भूमि पेड़नेकर को मात दे दी है. इससे पहले सान्या ने दंगल में बबीता का किरदार निभाया था. फ़िल्म भी काफी हिट रही थी. सुत्रों के अनुसार यह फ़िल्म अश्विनी तिवारी अय्यर के द्वारा निर्देशित होनी थी, पर अब अनुराग कश्यप इसे डायरेक्ट करेंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर एल राय होंगे .वहीं दूसरी तरफ नए चेहरे जस्सी गिल को अपोजिट किरदार के लिए साइन किया गया है. इस फिल्म की शुरूआत दिसम्बर से होगी.
Feature & Reviews
‘मनमर्जियाँ’ में भूमि पेडनेकर की जगह लेंगीं ‘दंगल’ गर्ल सान्या
- by
- August 2, 2017
- 0 Comments
- 625 Views