ऋचा शर्मा !
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म “जब हैरी मेट सेजल” में गुजराती युवती के किरदार को निभाती हुई नजर आयेंगी. अनुष्का को नयापन बेहद पसंद है. फिल्म में अपने किरदार को लेकर अनुष्का बहुत ही गंभीर हैं. अपने रोल को लेकर उन्होंने कहा कि सेजल की व्यक्तित्व बिल्कुल उथला है, एक इंसान के रूप में उसमें कोई गहराई नही है. यूँ कहें, उसमें और मुझमे कोई समानता ही नहीं है, लेकिन उसके सिद्धांत और आत्मसम्मान से जुड़े मूल्य मेरे मूल्यों से मेल खाते हैं. सेजल का व्यक्तित्व बेहद आवेगी है. गौरतलब है कि जब हैरी मेट सेजल में अनुष्का और शाहरुख खान फिर से एक साथ स्टार कास्ट कर रहे हैं. इससे पहले “रब ने बना दी जोड़ी ” और “जबतक है जान” में दोनों एक साथ नजर आए थे और फिल्म हिट भी हुई थी. एक बातचीत में अनुष्का ने कहा कि मुझे ऐसे किरदार निभाना पसंद है, जिनकी मान्यता मेरी मान्यताओं से अलग हो.
इस फ़िल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि शाहरुख-अनुष्का की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का गाना ‘हवाएं’ रिलीज़ के तुरंत बाद लोकप्रियता हासिल कर लेगा. किंग खान और अनुष्का अभिनीत इम्तियाज़ अली की यह फ़िल्म 4 अगस्त को रिलीज हो रही है.