बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया शाकाहारी रेस्तरां खोलने जा रही है. आयशा टाकिया ने कहा कि वह एक शाकाहारी रेस्तरां खोलने की योजना बना रही हैं. आयशा ने बताया, “मैं एक शाकाहारी रेस्तरां खोलने की योजना बना रही हूं. मेनू तैयार है और हम इन्हें चख रहे हैं. हम एक जगह बुक कर चुके हैं और इसलिए हम इसे जल्द ही शुरू करने की योजना बना रहे हैं. मैं हमेशा से ऐसा करना चाहती थी.
पिछले सात साल से शाकाहारी जीवनशैली जी रही आयशा ने कहा, “मैं यही जीवनशैली अपना रही हूं. अभी हम रेस्तरां के लिए एक नाम ढूंढ़ने में लगे हैं.
Bollywood
मेनू तैयार, अपने रेस्टोरेंट में टेस्टी व स्पाइसी खाना खिलायेंगी आयशा टाकिया
- by
- July 14, 2017
- 0 Comments
- 693 Views