आलिया भट्ट भी अपना सिंगिंग एलबम लांच कर सकती हैं. गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, परिणीति चोपड़ा से लेकर सलमान खान तक प्लेबैक सिंगिंग में हाथ आजमा चुके हैं. चर्चा है कि आलिया भी अपना म्यूजिक एल्बम रिलीज कर सकती हैं. आलिया ने कहा कि एक म्यूजिक एलबम मैं अपने फन के लिए कर सकती हूं पर अभी मेरा पूरा ध्यान मेरे कैरियर पर है. यदि मैं कोई म्यूजिक एलबम करती भी हूं तो यह सिर्फ संगीत के लिए मेरे पैशन और प्यार होगा. अभी मैं सिर्फ एक्टिंग पर ही फोकस करना चाहती हूं. आलिया ने कहा कि मैं ऑडियंस के सामने लाइव परफॉर्मेंस के लिए फिट नहीं हूं. मेरे पास सिंगिंग का टैलंट भी नहीं है. मुझे लगता है कि यह एक मुश्किल काम है, साथ ही मेरे साथ यह भी दिक्कत है कि म्यूजिक के बिना ही गा सकती हूं, जब म्यूजिक बज रहा होता है तो मैं गा नहीं पाती हूं, लेकिन मैं न कहने में विश्वास नहीं करती तो हो सकता है शायद आगे चल कर मैं कोई म्यूजिक एल्बम रिलीज कर दूं.
Celeb Speaks
मेरे लिए सिंगिंग मुश्किल है, पर गाऊंगी जरूर : आलिया
- by
- July 19, 2017
- 0 Comments
- 659 Views