अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का कहना है कि शुरुआती दौर में वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में खुद को असहज महसूस कर रही थीं. अमायरा ने 2013 में फिल्म ‘इसाक’ से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत की थी और 2015 में वह फिल्म ‘अनेगन’ से दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग का हिस्सा बनीं. बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा में फर्क को लेकर अमायरा ने कहा कि दोनों में केवल भाषा का अंतर है. अमायरा ने कहा कि जब मैंने दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, तब मैं खुद को थोड़ा अलग-थलग महसूस कर रही थी, क्योंकि फिल्म से जुड़े सभी लोग तमिल थे, इसलिए वे मुख्य तौर पर तमिल में ही बात कर रहे थे और मुझे उसमें एक भी शब्द समझ नहीं आ रहा था, लेकिन धीरे-धीरे वे मुझसे सहज हो गए और उन्होंने मुझे अपनी बातचीत में शामिल किया, जिससे मैं भी सहज महसूस करने लगी.
Celeb Speaks
साउथ की फिल्मों में कंफर्ट नहीं फील कर रही थीं अमायरा दस्तूर
- by
- July 19, 2017
- 0 Comments
- 739 Views