बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी गैंग्स ऑफ वासेपुर को आदर्श शुरूआत मानती है. अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’के साथ बॉलीवुड में पदार्पण करने वाली हुमा ने कहा है कि वह अनुराग कश्यप की खोज हैं. हुमा से विषय वस्तु आधारित फिल्में देने वाले अनुराग कश्यप और तिग्मांशु धुलिया जैसे निर्देशकों की भूमिका से संबंधित सवाल पर कहा, मैं अनुराग कश्यप के सिनेमा की उपज हूं. उन्होंने मेरी पहली फिल्म का निर्देशन किया और मैं खुश हूं कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ मेरी पहली फिल्म थी.जब मैं फिल्म पर काम कर रही थी, तब मैंने महसूस नहीं किया था कि फिल्म की विशेषता महत्व रखती है, बल्कि मुझे यह महत्वपूर्ण लगता था कि आप फिल्म का आनंद लेने और इससे खुद को जोड़ने में सक्षम हों. हुमा ने कहा कि मुझे लगता है कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’मेरे लिए आदर्श शुरुआत थी.यह कई भाषाओं में डब हुई और इसने अंतरराष्ट्रीय सराहना हासिल की. कलाकार के रूप में फिल्म मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसने भविष्य की यात्रा की दिशा दिखाई.
Bollywood
Interviews
अनुराग कश्यप के कारण ही आज मैं बॉलीवुड में हूं : हुमा कुरैशी
- by
- August 10, 2017
- 0 Comments
- 892 Views