शहर की सिंपल एंड स्वीट लड़की जिज्ञासा अपनी मदमस्त आवाज के लिए मशहूर हैं. स्टेज शोज़ में अपने श्रोताओं को क्रेजी बनाने वाली जिज्ञासा को यूँ तो मॉडलिंग और एक्टिंग में भी शौक है, पर वो अपना पूरा कंसन्ट्रेशन सिंगिंग पर ही लगा रही हैं. जिज्ञासा रेडियो जॉकी बनना चाहती है. जिज्ञासा का कहना है कि मुझे भोजपुरी फ़िल्म के कुछ आफर भी मिले हैं, पर अभी एंकरिंग, सिंगिंग ही करनी है. स्वर झंकार सुरों का महासंग्राम, गजब है, प्रेमचंद्र शरदचंद्र कमिटी, भूमिका बिहार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समेत कई टीवी शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित की जा चुकी जिज्ञासा का शुरू से ही डांस में रुझान था. जिज्ञासा ने 2004 में कत्थक नृत्य सीखना शुरू किया. तीन साल तक कत्थक सीखने के बाद वे पार्श्वगायन की तरफ मुड़ गयीं. जिज्ञासा कहती हैं कि 2008 में मुझे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने का अवसर मिला, जिसमें मेरी गायिकी को बेहद पसंद की गई. लता मंगेशकर को अपना आदर्श मानने वाली जिज्ञासा ने कहा 2008 में मैैंने डा रीता दास और डा रेखा दास की शार्गिदी में शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली, जिसके बाद कई सांस्क़ृतिक कार्यक्रम और टीवी शोज में पार्श्वगायन और एंकरिंग के अवसर मिले. अपने दोस्तों के बीच “खूबसूरत एंड क्यूट” के रूप में फेमस जिज्ञासा को भोजपुरी फिल्मों में काम करने के ऑफर भी मिल रहे हैं, लेकिन फिलहाल वे आवाज की दुनिया में ही अपना मुकाम बनाना चाहती हैं. वे कहती हैंं आवाज ही मेरा जूनून है.
जिज्ञासा ने बताया कि मैं बचपन से ही लता जी के गाये गाने सुनती आयी हूँ . वैसे तो मुझे उनके सभी गाने पसंद हैं लेकिन नैनो में बदरा छाये ,पिया बिना पिया बिना मुझे बेहद पसंद है और इन गानों पर मैंने कई बार परफार्म भी किया है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर की फैन जिज्ञासा कहती हैं कि लता जी ने अपनी सुरमयी आवाज से न सिर्फ परिवार का बल्कि देश का भी मान बढ़ाया है. मुझे अगर मौका मिला, तो मैं उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करना पसंद करूंगी. जिज्ञासा को सुनिधि चौहान, नीति मोहन और श्रेया घोषाल की आवाज बेहद पसंद है. सुनिधि जी की आवाज में जो गहराई है, वह कम ही गायिकाओं में देखने को मिलती है. मुझे उनका गाया गीत क्रेजी किया रे बेहद पसंद है. मैं भी उनकी ही तरह अपनी आवाज से श्रोताओं को क्रेजी करना चाहती हूँ . पार्श्वगायकों में मुझे अरिजीत सिंह और सोनू निगम के गाये गीत बेहद पसंद है. शादी की बात पर हंसती हुई जिज्ञासा कहती हैं कि अभी बिलकुल नहीं, अभी पहले अपना कैरियर बनाना है, वो सब बातें बाद में.