अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा है कि सफल होने के लिए दूसरों के बनाये रास्तों पर चलने की बजाय अपने द्वारा बनाये रास्तों पर चलना चाहिए. सुष्मिता सेन ने फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन के दूसरे एवं आखिरी दिन एक सत्र में कहा कि जो चीज किताबों से नहीं सीखी जा सकती, वह जीवन के अनुभवों से कभी भी सीखी जा सकती है. उन्होंने कहा कि किसी और के बनाए हुए रास्तों पर चलने की बजाय सफल होने के लिए अपने बनाए रास्तों पर चलना चाहिए. उन्होंने प्रयास करते रहने पर जोर देते हुए कहा कि जो चीज किसी एक व्यक्ति के लिए असम्भव है, जरूरी नहीं कि वह सभी के लिए असम्भव हो. उन्होंने कहा कि दिमाग का सही इस्तेमाल कर शिक्षा का जीवन में सही उपयोग कर सकते हैं.
Feature & Reviews
खुद के बनाये रास्तों पर चलें, सक्सेस होंगे : सुष्मिता
- by
- August 7, 2017
- 0 Comments
- 542 Views