जिस शख्स की आवाज की पूरी दुनिया दीवानी हो, उसकी बोली बंद हो जाए तो इससे बुरा क्या होगा. ‘रोलिंग इन दि डीप’ और ‘हेलो’ जैसे गीत गाने वाली दुनियाभर में मशहूर गायिका अडेल की वोकल कॉर्ड दूसरी बार खराब हो गई है. इस वजह से अडेल को अपने बेटे एंजेलो के साथ उसके नए स्कूल जाते समय पूरी यात्रा के दौरान चुप्पी साधे रहना पड़ा. खबर के मुताबिक, अडेल इन दिनों चुप रहने के लिए मजबूर हैं, जिसके कारण उन्हें इस महीने लंदन के वेंबली स्टेडियम में अपना अंतिम संगीत समारोह भी रद्द करना पड़ा. 29 वर्षीया गायिका और उनके पति अपने चार वर्षीय बेटे के लिए एक अच्छा स्कूल देखने जा रहे थे और अडेल की समस्या के कारण इससे संबंधित सारी बातचीत का जिम्मा उनके पति पर ही था. खबर के अनुसार अडेल की समस्या से अनजान लोग उनसे सवाल कर रहे थे, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे पा रही थीं. स्थिति कई लम्हों में बेहद फनी हो गई, क्योंकि उनके पति ने मजाक में कहा कि अब अडेल साइन लैंग्वेज का प्रयोग कर रही हैं, लेकिन अडेल को अपनी समस्या के कारण बेहद झुंझलाहट हो रही थी.
Gossip Masala
चुप हैं दुनिया को अपने गीतों पर झुमाने वाली अडेल!
- by
- July 17, 2017
- 0 Comments
- 1035 Views

