‘नाचे नागिन गली-गली’ में धमाल मचायेगी अर्जुन-निशा की जोड़ी
Bhojpuri

‘नाचे नागिन गली-गली’ में धमाल मचायेगी अर्जुन-निशा की जोड़ी

अभिनेता अर्जुन सिंह की जल्द ही निर्देशक मनोज नारायण सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘नाचे नागिन गली गली’ में बतौर अभिनेता बनकर दर्शको का मनोरंजन करने आ रहे हैं. इस फिल्म में अर्जुन के साथ भोजपुरी फिल्मो की चुलबुली अदाकारा निशा दुबे रोमेंटिक अंदाज में नजर आएंगी. अर्जुन सिंह की हाल ही में रिलीज़ हुई निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की भोजपुरी फिल्म ‘ससुराल; में अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीत चुके हैं. भोजपुरी युवा स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ पहली बार काम करके अर्जुन सिंह को बहुत अच्छा लगा.अर्जुन सिंह ने बताया ”मुझे बचपन से एक्टिंग का शौक था और मेरा यह शौक इन दोनों फिल्मो के माध्यम से पूरा हुआ है और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ कर काफी खुश हूँ और आगे भी फिल्मे करता रहूँगा .मैं तहे दिल से राजकुमार आर.पांडेय का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे अपनी दोनों फिल्मो में काम करने का मौका दिया फिल्म ‘नाचे नागिन गली गली’ में निशा दुबे के साथ काम करके मुझे बहुत ख़ुशी हुई साथ ही रितेश पांडेय और प्रियंका पंडित के साथ काम करने का मौका मिला मुझे काफी ख़ुशी हुई.” अर्जुन सिंह की ‘ससुराल’ के बाद ‘नाचे नागिन गली गली’ जल्द प्रदर्शित होने जा रही है और इसी के साथ अन्य कई फिल्मे हैं, जिसकी शूटिंग अर्जुन जल्द शुरू करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X