हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली हाल ही में अपने बच्चों के साथ डिजनीलैंड घूमने गईं थी. वहां वो अपने बच्चों के साथ मस्ती करती नजर आईं, लेकिन इस फैमिली ट्रिप में उनके साथ एक अंजान शख्स भी नजर आया. इस मिस्ट्री मैन को पहली बार एंजेलिना जोली के साथ स्पॉट किया गया है. डिजनीलैंड के एक शख्स ने बताया कि, ‘एंजेलिना को जिसके साथ देखा गया वो एक फेमस व्यक्ति है, मैं उसे जानता हूं. हालांकि उनके प्रोफाइल के बारे में मुझे कुछ खास पता नहीं.’ इस व्यक्ति ने आगे बताया कि एंजेलिना जोली जब अपनी फैमिली और इस मिस्ट्री मैन के साथ मस्ती कर रहीं थीं तो उन्होंने मुझे टिप भी दी थी. एंजेलिना अपने पति ब्रैड पिट से अलग होने के बाद फिलहाल अभी सिंगल है.
What's Hot
‘सिंगल’ एंजेलिना जोली कहीं अपनी चौथी शादी की तैयारी में तो नहीं!
- by
- July 14, 2017
- 0 Comments
- 907 Views
