साल 2019 करीब 100 फिल्मों वाले इस साल की आखिरी बड़ी फिल्म ‘गुड न्यूज’ हैं. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की शीर्ष 10 सूची में अक्षय की तीन फिल्में शामिल हैं. आइए जानते हैं इस साल उन 10 फिल्मों के बारे में, जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया.
नबंर एक पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वार’ एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया और 292.71 करोड़ की कमाई की. ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है.
दो नंबर पर खिसकी कबीर सिंह तेलगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक फिल्म को तारीफें और आलोचना दोनों मिलींं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 276.34 करोड़ की कमाई की.
तीसरे नंबर पर फिल्म ‘उरी’ रही जिसे विक्की कौशल को अपनी इस फिल्म के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 244 करोड़ रुपये बटोरे.
हाउसफुल 4 चौथी फिल्म और कमाई भी चार नंबर पर लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 205 करोड़ से ऊपर की कमाई की.
पांचवें नंबर पर रही ‘भारत’ सलमान खान और कैटरीना कैफ की ये जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई. इस फिल्म ने 197.34 करोड़ की कमाई की.
छठे नंबर पर मिशन मंगल अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा जैसी हीरोइनों की फिल्म थी. ‘मिशन मंगल’ ने 192.67 करोड़ का कलेक्शन किया था.
सातवें नंबर पर केसरी थी, जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 151.87 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. फिल्म में एक सिख सिपाही की बहादुरी की कहानी दिखाई गई थी.
आठवें नंबर पर ‘टोटल धमाल’ थी. इस स्टारकास्ट को इस बार अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने भी जॉइन किया था. इस कॉमेडी फिल्म ने १५०.०७ करोड़ की कमाई की थी.
बाहुबली के बाद नौवें नंबर पर खिसके प्रभास प्रभास और श्रद्धा कपूर की बिग बजट फिल्म ‘साहो’ ने 148 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, इस बिग बजट फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास की ये एंट्री दर्शकों को उतना इंप्रेस नहीं कर पाई.
10वें नंबर पर ‘दंगल’ जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद निर्देशक नितेश तिवारी की ‘छिछोरे’ भी दर्शकों को खूब पसंद आई. सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने 147.32 करोड़ की कमाई की थी.