दुनिया भर की निगाहें ऑस्कर विजेताओं के नाम पर टिकी रहती हैं. बीती रात ’92nd Academy Awards (Oscars 2020)’ विजेताओं के नाम सामने आएं हैं. ऑस्कर 2020 (Oscar 2020) में एक्टर ब्रैड पिट को फिल्म ‘Once Upon A Time In Hollywood’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है.
ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने एंथनी हॉपकिंस (द टू पॉप्स), टॉम हैंक्स (A Beautiful Day In The Neighbourhood) और द आयरिशमैन स्टार अल पचीनो और जो पेस्की को हराया है. पिछले साल की सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्ट्रेस रेजिना किंग ने ब्रैड पिट को ये अवॉर्ड दिया.
इस साल लॉरा डर्न ने भी ‘मैरिज स्टोरी (Marriage Story)’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता. वहीं फिल्म पैरासाइट (Parasite) ने बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले जीता, जोजो रैबिट (Jojo Rabbit) ने बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले जीता.
इसके अलावे टॉय स्टोरी 4 (Toy Story 4) ने सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवार्ड जीता है.
गौरतलब रहे कि भारत से एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी, हालांकि, शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों के दौरान ‘गली बॉय’ बाहर हो गई.