बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता में शुमार होने वाले सुशांत सिंह राजपूत (bollywood actor Sushant Singh Rajput ) के आत्महत्या की खबर देश के लिए बहुत चौकाने वाली है. इस घटना को सुनकर हर कोई सन्न है. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
दरअसल सुशांत सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. 12 फरवरी 1986 को जन्में सुशांत मूल रूप से पूर्णिया के बड़हरा कोठी के मलडीहा के रहने वाले थे. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की घटना के बारे में बिहार के लोगों को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है.

सुशांत ने साल 2003 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया सातवीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद सुशांत सिंह ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी) से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की लेकिन कोर्स के तीसरे साल उन्होंने पढ़ाई छोड़कर ऐक्टिंग शुरू कर दी. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई को छोड़कर ऐक्टिंग के करियर को चुना था. वे फिजिक्स में नेशनल ओलंपियाड विनर भी थे.
बिहार के इस उभरते सितारे ने धारावाहिक पवित्र रिश्ता से बॉलीवुड में एंट्री की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी में निभाए उनके किरदार को आज भी लोग याद करते हैं. इसके अलावा काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके और केदारनाथ जैसी फिल्मों में भी सुशांत ने अपने दमदार अभिनय का जादू दिखाया था. आने वाले दिनों में उनकी और कई फिल्में आने वाली भी थीं.

