बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. सुशांत की मौत की खबर से कई बॉलीवुड सीतारों को सदमा लगा. सुशांत के खुदकुशी ने लोगों की बीच जंग छेड़ दी है कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा. यहाँ तक की बॉलीवुड में उन्हें न अपनाने की कही.
बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के मुद्दे फिर उठने लगे हैं. यहाँ तक की इस मामले को लेकर शक्ति कपूर ने कहा बॉलीवुड में कोई ‘नेपोटिज्म’ नाम की चीज नहीं है. इस बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहतर कोई इंडस्ट्री नहीं है. मैं कई विवादों में भी फंसा, लेकिन इंडस्ट्री ने मुझे माफ किया.
इतना ही नहीं सुशांत के आत्महत्या के बाद नेपोटिस्म पर जंग छिड़ चूका है. फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. BJP सांसद निशिकांत दुबे ने भी एक वीडियो जारी कर पूर्वांचल के कलाकारों से अपील की है कि फिल्म में इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद, सिंडिकेट, माफिया के खिलाफ संघर्ष की शुरुआत करनी चाहिए.
इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि पूर्वांचल, बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों से फिल्म इंडस्ट्री चलती है. लेकिन इन जगहों से गए बच्चे जब मुंबई की ओर रुख करते हैं तो सिर्फ अमिताभ बच्चन को छोड़ दिया तो उनको किस तरह से हतोत्साहित और प्रताड़ित किया जाता है और किस तरह से वह आत्महत्या या भीख मांगने के लिए मजबूर हो जाते हैं.