पराग पाटिल की सरकाइलो खटिया जाड़ा लगे की पूरी शूटिंग हो चुकी है. फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग गायक अरविन्द अकेला कल्लू मुंबई में कर रहे हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू ,शुभम तिवारी, ऋतू सिंह, किरण सिंह, आयुषी तिवारी, अवधेश मिश्रा, अतुल सिंह, शीतल ठाकुर, मनोज टाइगर आदि हैं. यह फिल्म पूरी तरह रोमांस, एक्शन और कामेडी से भरपूर है. भोजपुरी फिल्मों के निगेटिव रोल के बेताज बादशाह अवधेश मिश्रा ने इस फिल्म में डिफरेंट रोल प्ले किया है. अवधेश कहते हैं कि यह फिल्म लोगों को जरूर पसंद आयेगी और सुपर-डुपर हिट रहेगी.फिल्म के निर्माता हेमंत गुप्ता, निर्देशक पराग पाटिल पहली बार स्टार अभिनेता, गायक अरविन्द अकेला कल्लू के साथ निर्देशन किये हैं, फिल्म का संगीत सावन कुमारने तैयार किया है, वहीं गीत लिखा है प्यारे लाल यादव, आज़ाद सिंह ने. फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है. फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला के अनुसार निर्देशक पराग पाटिल की तो कई फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं, जो सुपर हिट रही हैं. ”रंगदारी टैक्स”, ”प्रशासन”, ”बहुरानी”, ”गर्दा”, ”मैदान ए जंग दर्शकों को खूब पसंद आयी. पराग की दो फिल्म बनकर तैयार है, जो बहुत जल्द रिलीज़ की जायेगी.
Bhojpuri
‘सरकाइलो खटिया जाड़ा लगे’ में दिखेगा रोमांस और कॉमेडी का तड़का
- by
- July 18, 2017
- 0 Comments
- 564 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022