दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच अब सीबीआई की टीम जल्द ही मुंबई पहुँचने वाली है. ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की मुंबई यूनिट लॉजिस्टिकल सपोर्ट मुहैया कराएगी. अब BMC ने एक नया फरमान जारी कर कहा है कि फ्लाइट से आने वाले लोगों को अब 14 दिन के लिए आइसोलेट होना जरूरी है.
बिहार के IPS विनय तिवारी को क्वॉरंटीन कर देने के बाद महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी दोनों को लेकर कई सवाल उठाये गए थे. उसके बाद अब हाल ही में बीएमसी ने सीबीआई के आने से पहले ही निर्देश जारी किये हैं. उनकी तरफ से जारी हुए निर्देश में लिखा है कि, ‘मुंबई आने वाले डोमेस्टिक पैसेंजर्स का 14 दिन का होम आइसोलेशन जरूरी है.’
दरअसल उन्होंने यह भी कहा कि जो सरकारी अधिकारी इससे छूट चाहते हैं उन्हें आने से 2 वर्किंग डे के पहले बीएमसी को इस बारे में लिखना होगा. वहीं बीएमसी ने जो ऑर्डर जारी किया है उसमें पेन से डेट 3 अगस्त 2020 लिखी जा चुकी है वह भी इसलिए ताकि कोई ये सवाल नहीं उठा सके कि ‘ये आदेश सीबीआई के आने से पहले क्यों जारी किया गया है.’