ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत
News NewsAbtak

ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस को करीब 8 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने रिया को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब 22 सितंबर तक रिया को जेल में ही रहना होगा।

अदालत ने NCB के दलील को जायज ठहराते हुए यह फैसला सुनाया। रिया के जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट में पेश किए जाने पर NCB ने रिया के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी जिस पर कोर्ट ने मोहर लगा दी है।

वहीं गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया। जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्हें कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।

रिया चक्रवर्ती के वकील ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर कहा कि एक्ट्रेस का गुनाह सिर्फ इतना था कि वो एक ड्रग्स एडिक्ट लड़के से प्यार करती थी। उन्होंने कहा कि तीन जांच एजेंसियां एक महिला के पीछे पड़े हैं बस इसलिए क्योंकि वह महिला एक ड्रग्स एडिक्ट से प्यार करती थी सुशांत मानसिक स्थिति की वजह से खुदकुशी की।

Rhea Chakraborty (FILMYBISM)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X