बॉलीवुड अभिनेता सुशांत मौत मामले में जुड़े ड्रग एंगल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड अभिनेत्रियों सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए समन भेजेगी. वहीँ अन्य मीडिया ख़बरों के मुताबिक मिली जानकारी से इसी कड़ी में एक और नया नाम दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का जुड़ गया है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को NCB ने समन भेजा है. जानकारी की मानें तो मंगलवार को उनसे भी पूछताछ हो सकती है. वही एनसीबी (NCB) की जांच में कुछ और बॉलीवुड सितारों का वाट्सऐप मैसेज सामने आया है. इसमें कुछ एक्ट्रेस का नाम भी है. चैट में ड्रग्स लेने की बातचीत हुई है. ये चैट श्रद्धा कपूर, नम्रता शिरोडकर और सुशांत की टैलेंट मैनेजर रहीं जया साहा की है.
Read Also : सुशांत मामले में सलमान खान समेत बॉलीवुड की 8 दिग्गज हस्तियों को बिहार अदालत से नोटिस जारी
बताते चलें कि क्वान (Kwan) एक सेलिब्रिटी मैनजमेंट कंपनी है, जो अलग अलग सेलिब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है. करिश्मा क्वान (Kwan) के जरिये वो दीपिका पादुकोण को मैनेज करती है. करिश्मा, जया साहा की क्वान टैलेंट मैनजमेंट में जूनियर है. इससे पहले जया शाह भी क्वान टैलेंट मैनजमेंट कंपनी के जरिए सुशांत सिंह को मैनेज करती थीं.